विषहरी पूजा, जन्माष्टमी तथा स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना में सोमवार को विषहरी पूजा, जन्माष्टमी तथा स्वतंत्रता दिवस लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विषहरी पूजा, जन्माष्टमी तथा स्वतंत्रता दिवस शांति एवं सोहार्द रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर किसी भी तरह का शांति भंग नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा थाना अध्यक्ष को दिया जाएगा। इस बैठक एस आई केके राय, एएसआई मुकेश मंडल, प्रशिक्षु दरोगा मिथिलेश कुमार, केआरपी शंकर पासवान, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि प्रकाश शाह, मुन्ना खान, सोनू चतुर्वेदी पंचायत के मुखिया उदय मंडल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य मौजूद थे। बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें