भाजपा नेता ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

ग्राम समाचार, भागलपुर। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे नवगछिया प्रखंड का आज भाजपा नेता बंटी यादव ने दौरा किया। इस दौरान भाजपा नेता ने खैरपुर कदवा पंचायत स्थित बेलसंडी ग्राम के बाढ़ प्रभावित महादलित एवं मुस्लिम परिवारों से मुलाकात की। भाजपा नेता ने बताया कि इनकी हालत बेहद दयनीय है। भूखे पेट कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे इन लोगों को राहत सामग्री वितरित कराया गया एवं यथा शीघ्र सरकारी मदद के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात भी की गई। ये गंगा पार के इन लोगों की जीवटता को दर्शाता है कि ये हर आपदा से उबर कर फिर से खड़े होने में सक्षम हैं। लेकिन फिर भी जहाँ मेरी ज़रूरत होगी मैं हर मुश्किल में खड़ा रहने का वचन देता हूँ। इस मौके पर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, आईटी सेल जिला संयोजक सुबोध, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देव नारायण, प्रखंड महामंत्री शुभाशीष, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रभाष, शक्ति केंद्र प्रभारी पंकज, मो. वजीर एवं प्रशांत सहित कई युवक मौजूद थे। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें