टीएमबीयू में 59744 सीटों पर इस बार स्नातक पार्ट- वन में होगा नामांकन

ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कुल 59744 सीटों पर इस बार स्नातक पार्ट- वन सत्र 2020-2023 में नामांकन होगा। जिसमें से 22424 सीटों पर टीएमबीयू के अंगीभूत महाविद्यालयों और 37320 सीटों पर सम्बद्ध कॉलेजों में नामांकन होगा। टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्नातक पार्ट-वन में नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन शेड्युल जारी कर दिया है। छात्र 31 अगस्त से 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक छात्र अपनी रुचि के विषय और मापदंड के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसी भी तरह की समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए हेल्प लाइन नम्बर और ईमेल भी जारी किया है। छात्र हेल्प डेस्क नम्बर 9264411132 एवं ईमेल umistmbu@gmail.com पर पूर्वाहन 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पूछताछ कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन के लिए लिंक उपलब्ध है। छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि (20 सितम्बर) के बाद लिंक उपलब्ध नहीं रहेगा। नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय विषय के चयन में छात्र सावधानी बरतें।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें