नवटोलिया सीढ़ीघाट के पास नहाने के दौरान डूबने से मधुरापुर के गोलू की मौत, इंटर का छात्र था गोलू
ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के नवटोलिया सीढ़ी गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से मधुरापुर के शुभम उर्फ गोलू मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के एएसआई शिवजीत सिंह ने सात सदस्यीय टीम के साथ देर शाम तक गंगा में शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं हुआ। गोलू ग्यारहवीं का छात्र था। रोज की तरह वह अपने साथी अंकित, गोलू, धीरज के साथ सुबह घूमने के लिए वह गंगा किनारे भी गया था। नवटोलिया पहुंचकर सीढ़ी घाट के पास अपने सभी दोस्तों के साथ वह गंगा में नहाने के लिए उतरा। गोलू उर्फ शुभम तैरना नहीं जानता था। इसी के नाम का एक और गोलू वह भी तैरना नहीं जानता था। लेकिन इसका साथी अंकित तैरना जानता था। सभी एक साथ गंगा में नहाने उतरे, तभी पैर फिसलने पर गोलू गहरे पानी में चला गया। अन्य साथी ने किसी तरह से जान बचाई। लेकिन गोलू उर्फ शुभम नहीं बच सका। शोर सुनने पर आसपास के लोग आए लेकिन तब तक में वह गंगा की तेज धारा में गुम हो चुका था। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीण मछुआरा और एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में शव खोजने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब तक शव नहीं मिलता है तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस घटना के बाद से गोलू के घर में मातम है। उसके पिता अनिल पोद्दार मधुरापुर बाजार में स्वर्ण दुकानदार हैं। गोलू की मौत की खबर सुनकर इसकी माता सुनीता, बहन सिमरन, भाई चिंटू का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर अंचलाधिकारी अजय ससरका और बीडीओ हरिमोहन कुमार ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें