Sahibganj News;स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत एकदिवसीय जूम मीट आयोजित!

ग्राम समाचार,साहिबगंज। आज उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार के महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फोर रूरल एजुकेशन के द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत एक दिवसीय ज़ूम मीट आयोजित की गयी।जिसमें स्वच्छता संस्थागत संस्थान को जल संचय,जल संरक्षण संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वच्छता नीति महाविद्यालय,विश्वविद्यालय व सरकारी संस्थानों में बनाने पर जोर दिया गया। उच्च शिक्षा संस्थान में छात्रों,शिक्षकों व प्राचार्य के साथ कुलपति को जोड़ कर स्वच्छता पखवाड़ा हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें इको फ्रेंडली कैंपस,जल प्रबंधन जल संरक्षण का सही प्रबंधन हो इस पर गहन विचारों का आदान प्रदान की गयी। वहीं कार्यक्रम में NSS के डॉ रणजीत सिंह ने मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष वेटलैंड सिमरतला तालझारी,महाविद्यालय में किया जा रहा वृक्षारोपण,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,सोलर पैनल,पहाड़ पर मेडिसिनल प्लांट्स,व पहाड़ की हरियाली को बचाने,पहाड़िया व आदिवासियों का जीविकोपार्जन का साधन पहाड़ जंगल पेड़ को बचाने, फॉसिल्स प्लांट्स के संरक्षण की ओर ध्यान आकर्षित किया। आज विश्वविद्यालय के निदेशानुसार साहिबगंज महाविद्यालय स्तरीय एक स्वच्छता एक्शन प्लान समिति बनायी गयी।जिसमें अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य तथा डॉ रंजीत सिंह,डॉ सिदम,डॉ अनिल कुमार, डॉ,ध्रुव ज्योति सिंह व प्रकाश रंजन को शामिल किया गया है।आज के कार्यक्रम में कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज,साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमार,बीएसके कॉलेज बरहरवा के प्राचार्य डॉ सुधीर सिंह राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरिशंकर सिंह,शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियों से डॉ मैरी सोरेन,शिक्षक डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ अनिल कुमार,डॉ संतोष चौधरी,प्रकाश रंजन,बहरहरवा कॉलेज से डॉ श्याम किशोर सिंह डॉ चंदन बोहरा आदि जुड़कर अपने अपने का आदान- प्रदान किये।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें