Jamtara News जामताड़ा के 23 वें उपायुक्त के तौर पर फ़ैज़ अक़ अहमद मुमताज ने निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार से पदभार ग्रहण किया



पदभार ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण तरीके एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुआ संपन्न

निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार को दी गई विदाई

सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा समाहरणालय संवर्ग के लिपिक ने नव उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात कर अपना परिचय दिया।

ग्राम समाचार जामताड़ा: आज दिनांक 16 जुलाई 2020 के अपराह्न में समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार ने अपना पदभार नव उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को सौंपा। मौके पर स्थापना उप समाहर्ता कंचन कुमारी भूदोलिया एवं कोषागार पदाधिकारी रवि रौशन द्वारा औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। वहीं पदभार ग्रहण के पश्चात नव उपायुक्त जामताड़ा सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों से बारी बारी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिले। मौके पर समाहरणालय संवर्ग के लिपिक संघ द्वारा निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार को पुष्पगुच्छ, ट्रौली बैग एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी गई। मौके पर सभी ने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारियों का तबादला स्वाभाविक प्रक्रिया है पर निवर्तमान उपायुक्त की विदाई से मन व्यथित जरूर है परंतु नव उपायुक्त के आगमन की खुशी भी है। सभी ने निवर्तमान उपायुक्त के कुशल नेतृत्वक्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और जुनून से उनके कार्यकाल के दौरान जिले को प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियां को भी याद किया। साथ ही उनके सरल एवं मृदुभाषी व्यवहार बेहतर छवि को याद किया तथा ईश्वर से कामना किया कि आप जहाँ भी रहें हमेशा स्वस्थ रहे, आरोग्य रहे, हर मंजिल पर आपको सफलता, सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो। इस इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदोलिया, नजरात उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रधान मांझी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, कोषागार पदाधिकारी रवि रोशन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र कुमार दिनकर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें