ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : किसानों को खेती के साथ-साथ पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उदेश्य से सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है, जिनमें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। बावल में कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया। मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट योजना राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों का आहवान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के 1.60 लाख रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर मंत्री ने चिकित्सालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा। एक गाय के लिए 40 हजार 783 और भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपए का ऋण मिलेगा। भेड़ बकरी के लिए चार हजार 63 सूकर के लिए 16 हजार 337, मुर्गी अंडा देने वाली के लिए 720 तथा मुर्गी ब्रायलर के लिए 161 ऋण का प्रावधान किया गया है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पशु पालकों को सुविधा जनक तरीके से योजना का लाभ देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि एक लाख 60 हजार रूपये तक बिना गारंंटी के तथा गांरटी के साथ तीन लाख रूपये तक लोन दें। उन्होनें बताया कि पशु किसान के्रडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट फोटो उपलब्ध कराने होंगे। बावल खंड के लिए आयोजित पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैंप में बावल उपमंडल के पशु चिकित्सालयों बगथला, बावल, नंगली परसापुर एवं रानोली से पशुपालकों के करीब 1400 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, चैयरमेन अमर ङ्क्षसह महलावत, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नसीब सिंह, एसडीओ डा. सुदर्शन कुमार यादव, डा. शेखर सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : राजकीय पशु चिकित्सालय बावल में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें