 |
| प्रचार प्रसार करते हुए |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- 10/7/2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निदेशानुसार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन एवं विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए गए। प्रचार प्रसार में जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों के द्वारा मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलेवासियों को जागरूक किया गया।जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होने के लिए मना भी किया गया एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया।अतिक्रमण कर रहे दुकानदार को निदेश दिए गए कि अपना अपना समान हटा लें अन्यथा संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।जिलेवासियों को आभार व्यक्त करते हुए कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने की अपील की गई । जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों के द्वारा कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले वासियों से अनुरोध किया गया कि आप अपने घर से बाहर ना निकले, अगर बहुत जरूरत है तभी घर से निकले ,पूरे चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क, रुमाल, गमछा ,या साफ कपड़े से ढककर रखें ।स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथों को साफ करें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विवेक सुमन के द्वारा बताया गया कि जिले में अनलॉक वन में कुछ जरूरी शर्तों के साथ छूट दी गई है इस छूट का मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त हो गया है हमें अब और पूरी सतर्कता के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ना होगा परिवार के बच्चों एवं वयस्क सदस्यों का विशेष ख्याल रखना होगा कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा इसी वर्ग को है बेवजह सड़कों पर निकलने से बचें। जिला प्रशासन के निर्देशों को पूरी तरह पालन करें।मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें