ग्राम समाचार न्यूज़ : कोसली के गांव गूगोढ में 25 अप्रैल को हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफतार किया गया है। जानकारी देते हुए जाँच अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल की रात्रि में शिकायतकर्ता औमप्रकाश निवासी गूगोढ की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। यहां यह उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता ने गांव गूगोढ में अपना मकान बनवाने के लिए सतपाल ठेकेदार निवासी बाडी मोहल्ला पटीकिरी जिला धोलपुर को ठेका दिया हुआ था, जिसने लेबर के तौर पर जिला धौलपुर दो लैबर रखी हुई थी। जो दिनांक 25.04.2019 को रात को दूसरे मजदूर से सूचना मिली की मजदूर खेमचन्द को चोट लग गई है। जब उस स्थान पर जाकर देखा तो दूसरा मजदूर मौके से भाग गया था। उक्त घायल मजदूर को घायलावस्था में अस्पताल रैफर किया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रैफर कर दिया। वंहा पर उपचार के दौरान मजदूर की माॅत हो गई। जिस पर कोसली थाना पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जांचकर्ता ने बताया कि मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जिसकी पहचान भोगीराम उर्फ प्रमोद निवासी हिंगोता जिला धौलपुर राज0 के रूप में हुई है। आरोपी का कोविड-19 टैस्ट करवाकर धामलवास आईसोलेशन सैंटर में रखा गया है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोसली के गांव गूगोढ में 25 अप्रैल को हत्या के मामले में आरोपी गिरफतार
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें