Rewari News : रेवाड़ी जिले की क्राइम से जुडी ट्रेस हुई ख़बरों का विश्लेषण

दहेज मांगने व मारपीट करने पर विवाहिता के फांसी लगाने के मामले में
आरोपी पति गिरफ्तार:-  
      स्थानीय सदर थाना पुलिस ने दहेज मांगने व मारपीट करने पर विवाहिता
के फांसी लगाने के मामले में बीती शाम आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान फूल सिंह उर्फ मनीष निवासी मुन्ढलिया के रूप में हुई है।
      जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की मृतका के भाई पल्हवास
निवासी सुशील ने शिकायत दी की में बहन पारुल की शादी 28 मई 2013 को फूल
सिंह निवासी मुन्ढलिया के साथ सामाजिक रीती रिवाज के साथ हुई थी। पिछले
कुछ समय से उसका पति, सास व ससुर दहेज मांग रहे रहे थे तथा मायके की जमीन
में हिस्सा लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उसके साथ मारपीट करते थे। दबाव
ना झेल पाने के कारण पारुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना
पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी पति फूल सिंह उर्फ
मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइसोलेशन
सेंटर धमलावास भेजा गया।

चोरी की नीयत से एटीएम मशीन उखाड़ने का चौथा आरोपी गिरफ्तार:-
      स्थानीय जाटूसाना थाना पुलिस ने एटीएम मशीन उखाडकर कैश चोरी करने
की कोशिश करने के चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खरखडी
जिला नूह निवासी शाहीद उर्फ आडवानी के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के
किसी अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद था। जहाँ से उसे अदालत से
प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया है।
    जानकारी देते हुए जांचकर्ता प्रधान सिपाही सुरेंदर ने बताया की
16-17 दिसंबर 2018 की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने जाटूसाना एस बी आई बैंक
की एटीएम मशीन को उखाडकर बहार निकल लाए तथा उसमे से कैश चोरी करने की
कोशिश की। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों
की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने बीती शाम आरोपी शाहीद उर्फ आडवानी को
गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों इरफ़ान, आजाद व सरफराज को पुलिस
पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

चैक बाउंस मामले का उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार:-
      बावल थाना पुलिस ने चैक बाउंस मामले में फरार चल रहे अदालत द्वारा
उद्घोषित अपराधी को कल गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इब्राहिमपुर
निवासी नन्दलाल के रूप में हुई है जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया
की इब्राहिमपुर निवासी नन्दलाल चैक बाउंस मामले में अदालत द्वारा दिनांक
26.03.2019 को उद्घोषित अपराधी करार किया गया था। अदालत के आदेश मिलने पर
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी
का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइसोलेशन सेंटर धमलावास  भेजा गया।

ठीकरी पहरा दे रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने, जातिसूचक शब्द बोलने के
मामले में आरोपी गिरफ्तार:-
      खोल थाना पुलिस ने ठीकरी पहरा दे रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने,
जातिसूचक शब्द बोलने तथा बाधा पहुँचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार
किया है। आरोपी की पहचान गांव खोरी निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू के रूप
में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया खोरी निवासी होशियार
सिंह ने शिकायत दी की लोकडाउन के दौरान दिनांक 06.05.2020 को मैं गांव
में ठीकरी पहरा दे रहा था। गांव का एक लड़का सोनू मेरे पास आया जिसने शराब
पी रखी थी, मुझे गाली देने लगा। जब गाली देने से मना किया तो हाथ में लिए
हुए डंडे से मरने लगा और जातिसूचक शब्द बोलने लगा। फिर मुझे जान से मरने
की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं के
तहत मामला दर्ज करके बीती शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छीनी गई क्रेटा कार बरामदः-
            स्थानीय मॉडल टाउन पुलिस ने शराब पिलाकर छीनी गई क्रेटा कार
नंबर एच आर 82 ए 1394 बरामद की है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता सहायक उप
निरीक्षक संजय ने बताया कि चांदपुर की ढाणी निवासी जनादेश दिनांक 13
जुलाई 2020 को किसी काम से शक्तिनगर रेवाड़ी गया था। जहां पर गुर्जरवाड़ा
निवासी लाला बिहारी व एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे। जिन्होंने
जनादेश को जबरदस्ती शराब पिलाई तथा उसकी गाड़ी की चाबी छीनकर क्रेटा
गाड़ी नंबर एचआर 81ए 1394 को लेकर भाग गए। पुलिस ने जनादेश की शिकायत पर
गाड़ी छीनने का मामला दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने कल छीनी गई गाड़ी
क्रेटा कार नंबर एच आर 81 ए 1394 को गांव खोल के पास स्थित एक सूअर फार्म
के पास से बरामद कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

क्रेडिट कार्ड हैक करके पैसे निकलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार:-
      स्थानीय सदर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक करके अकाउंट से पैसे
निकालने के मामले में कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान
केशवपुर दिल्ली निवासी अरुण त्यागी के रूप में हुई हैं। जानकारी देते हुए
जांचकर्ता निरीक्षक उमेश ने बतलाया की दिनांक 11.08.2020 को हाँसाका
निवासी बीर सिंह के क्रेडिट कार्ड को अज्ञात हैकर ने हैक करके उसके खाते
से अलग अलग 63548 रूपए निकाल लिए। बीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला
दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी अरुण त्यागी को
विकासपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर
आइसोलेशन सेंटर धमलावास  भेजा गया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें