Rewari News : रेवाड़ी के गांव मीरपुर में मियावाकी तकनीक से किया गया पौधारोपण

मियावाकी तकनीक से पौधारोपण करते हुए टीम के सदस्य। 

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : रेवाड़ी के गांव मीरपुर के श्मशान घाट में आज मियावाकी पौधारोपण तकनीक के माध्यम से जन सहयोग द्वारा सफल पौधारोपण किया गया। इस सार्थक प्रयास में ग्राम पंचायत, एम टीम रेवाड़ी, वन विभाग व जिला प्रशासन एक साथ आगे आए। 
एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव व सीटीएम संजीव कुमार ने पौधारोपण करते हुए अपना सहयोग दिया तथा सभी वॉलिंटियर्स जो इस सकारात्मक कार्य हेतु इकट्ठे हुए थे उनका उत्साहवर्धन किया करते हुए भविष्य में वह ओर ऐसे काम जिले में करने के लिए प्रेरित किया। 
एसडीएम ने कहा कि मियावाकी पौधारोपण मॉडल आज शहरी क्षेत्रों के लिए एक रामबाण कार्बन उत्सर्जन को पेड़ों के मार्फत कम करने का उत्तम तरीका है। इस तकनीक से बहुत छोटी जगह पर गहरे पौधे लगाकर हवा में उड़ रहे कार्बन को कम किया जा सकता है। 
क्या है मियावाकी पौधारोपण तकनीक
मियावाकी पौधारोपण तकनीक के अंतर्गत एक छोटी जगह पर ही ज्यादा गहरे पौधे लगाकर उसे एक प्रकृतिक जंगल का स्वरूप दिया जाता है। आज के इस प्रयास में भी लगभग 35 प्रजातियों के 1200 पौधे लगभग 400 स्क्वायर मीटर एरिया में रोपित किए गए। इस पौधारोपण में जहां ज्यादा बड़े पेड़ जैसे नीम शीशम सिंबल रोपित किए वही कम ऊंचाई के पौधे जैसे पापड़ी, अर्जुन, सिरस, कचनार, गुलमोहर, अमलतास, जामुन, अमरूद, इमली, आंवला, बेलपत्र, पुत्र जीवा, हारशृंगार, अंजीर, नींबू, अनार, कैडबरी प्लांट, पारस पीपल आदि लगाई गई। 
पौधरोपण में जहां पक्षियों के लिए फलदार पौधे लगाए गए वही औषधीय पौधों का भी पूरा ध्यान रखा गया। फलदार पौधों में अमरूद, जामुन, अंजीर, बेरी, नींबू, के पौधे रोपित किए गए। औषधीय पौधों में हरड़, बहेड़ा, आंवला ,बेल पत्थर ,बालम खीरा, अंजीर आदि का पौधा रोपण किया गया। इस पौधारोपण के लिए जहां ग्राम पंचायत ने श्मशान घाट की बाउंड्री वाल का काम करवाया वही एम टीम रेवाड़ी व गांव के अन्य वॉलिंटियर्स ने मिलकर पौधारोपण के लिए जमीन को तैयार करवाया। जिला प्रशासन व वन विभाग ने मिलकर इस टीम का हौसला बढ़ाया तथा वन विभाग की तरफ से विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1200 पौधे उपलब्ध करवाएं। 
वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी ने पौधारोपण कैसे किया जाए तथा उसका रखरखाव कैसे किया जाए के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर सुंदर संभरिया वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी, अशोक यादव सरपंच ग्राम पंचायत मीरपुर तथा एम टीम रेवाड़ी से कृपाल सिंह, पंकज, निखिल कौशिक, कैप्टन मुकेश कुमार, यतीश सिंगल, ओमप्रकाश वन दरोगा तथा वन विभाग व ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें