Rewari News : बिठवाना स्थित सब्जी मंडी में फल विक्रेता पर अंधाधुंध फायरिंग। फायरिंग के बाद मंडी आढ़तियों में दहशत, सुरक्षा की मांग की

सब्जी मंडी में फायरिंग की घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है यही कारण है कि हर रोज आपराधिक घटनाये सामने आ रही है। ताजा मामला आज सुबह रेवाड़ी के बावल रोड स्थित बिठवाना की नई सब्जी मंडी का है। जहाँ बाइक पर सवार होकर आये नकाबपोश तीन बदमाशों ने एक फल विक्रेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे फल विक्रेता विकास घायल गया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घायल विकास को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि गोलीबारी कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन और मॉडल टाउन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आढ़तियों को जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिलाया। आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओ को देखकर यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि रेवाड़ी में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त दिखाई दे रही है। यहाँ हम आपको बता दे कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी एक माह पूर्व गढ़ी बोलनी रोड पर गैंगवार में कार सवार बदमाशों ने गोलीमारकर दो युवको को मौत के घाट उतार दिया था। 
 
गोली चलने की सूचना मिलते ही मार्किट कमेटी सचिव सत्यप्रकाश आढ़तीयों से बात कर उनकी समस्याएं जानते हुए. 


जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के बावल रोड स्थित नई सब्जी मंडी में आज सुबह बाइक पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने फल विक्रेता विकास से आम का रेट पूछा और तभी एक बदमाश ने विकास पर पिस्तौल तान दी और विकास के साथ खड़े विक्की और एक अन्य युवक पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने भागते हुए एक के बाद एक दस राउंड फायर किये। वहीं गोलीबारी की इतनी बड़ी घटना के बाद सब्जी मंडी के आढ़तियों और बिक्रेताओ में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। मंडी आढ़तियों का कहना है कि शहर से चार किलोमीटर दूर सब्जी मंडी बनाई गई है जहाँ कोई सुविधा नहीं है आढ़तियों के साथ कोई भी घटना हो सकती है। सब्जी मंडी की चार दीवारी काफी छोटी है जिससे उनका सामान भी चोरी होता रहता है। फ़िलहाल पुलिस घटना की जाँच करने में जुटी हुई है। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें