ग्राम समाचार, दुमका। दुमका ,नगर विकास एवं आवास विभाग ,सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने सरायकेला - खरसांवा के उपायुक्त के पत्र निर्गत कर चांडिल अनुमंडल के कांडरा के खुदीराम बोस चोक से उस महान बिभूती का आदमकद उखाड़ कर ले जाने का बिंदुबार जांच कर नियमानुसार आबश्यक कारवाई करने का आग्रह किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के पत्र संख्या 841 दिनांक12/03/2020 के साथ बांग्ला भाषाओ के संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी का पत्र भी संलग्न किया है।उस पत्र की प्रतिलिपि अवर सचिव ने श्री चटर्जी को भी भेजा है। श्री चटर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस के पुण्यतिथि के दिन 11 अगस्त 19 को कांडरा के खुदीराम बोस चक से धारा144 लागू रहने के बाबजूद तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डा. बिनय कुमार मिश्र के द्बारा शहीद का आदमकद उखाड़ कर लेजाने का आरोप लगाया है ।श्री चटर्जी ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल एबं प्रधानमंत्री के पास विषय को लेकर लगातार पत्राचार करते आरहा है। राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सरकार ने वोट बैंक के राजनीति करने को लेकर इस विषय को लेकर चुप्पी साधे रहा, वर्तमान सरकार के अवर सचिव के स्तर से सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त को पत्र निर्गत कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राज्य सरकार के इस पहल का यहां संख्या बहुल आबादी सराहना किया है ।
ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें