ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल एवं महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल उदूद ने मांगपत्र देकर सूचित किया कि महेशपुर में 30 जून को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से पैंट-शर्ट एवं साड़ी का श्रमिकों को वितरण माननीय 20 सूत्री प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के द्वारा किया गया था उसके दूसरे दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी एवं माननीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी जी का जो बैनर व पोस्टर में फोटो महेशपुर प्रखंड कार्यालय में लगा हुआ था उसे अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह के आदेश पर चौकीदार वीरचंद्र सरकार के द्वारा पोस्टर को फाड़कर नाली एवं सड़क में फेंक दिया गया इसकी जांच के लिए पाकुड़ झामुमो का प्रतिनिधि मंडल ने मांगपत्र उपायुक्त को सौंपते हुए कहा कि उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पदाधिकारी को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि आगे ओछी हरकत ना कर सकें। उपायुक्त साहब ने कहा जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, केंद्रीय समिति सदस्य सनाउल हक, मीडिया प्रभारी नसीम अख्तर, सुशील जेम्स, सलाउद्दीन गाजी, मोइनुद्दीन अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home
Uncategories
Pakur News: महेशपुर अंचल निरीक्षक के ओछी हरकत से जेएमएम नराज, डीसी को सौंपा मांगपत्र: श्याम यादव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें