Pakur News: महेशपुर अभाविप इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर  महेशपुर अभाविप इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर मंत्री गौरव तिवारी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर नगर अध्यक्ष सरोज कुमार पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, उन्होंने बताया कि आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। 9 जुलाई 1949 को समाज और छात्रहित के लिए एक ऐसे छात्र संगठन का गठन हुआ जो कुछ ही समय में विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी में भी शारीरिक दूरी नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा का कार्य किया है। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने कल्याण छात्रावास परिसर में फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर बिक्की राय, देवदास, अनिकेत सिंह, सूरज कुमार, हर्ष वर्मा, राकेश भगत समेत अन्य सदस्य  उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें