ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत नीमडंगा गांव में बीते कल बुधवार देर शाम वज्रपात से एक महिला व 1 पुरुष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वही एक महिला जख्मी भी है। जिसका महेशपुर सीएचसी अस्पताल महेशपुर में इलाज चल रहा है। मृतकों का पहचान थाना क्षेत्र के नीमडांगा गांव के बालीपाड़ा टोला निवासी सोनातन मुर्मू (47) वर्ष तथा बड़कियारी पंचायत के सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की (55) वर्ष है। वही जख्मी महिला नीमडांगा गांव के साबित्री टुडू (25) वर्ष है। उक्त घटना की खबर गुरुवार को रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय को होते ही पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंच कर मामले की छानबीन कर मृतक के पुत्र निर्मल मुर्मू के लिखित आवेदन पर शव को पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया। वहीं इस घटना में मृत महिला सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की को उसके परिजन अपने साथ सिमलदही गांव लेकर चले गए थे। घटना को लेकर रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय ने बताया कि परीजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीते कल देर शाम सोनातन मुर्मू खेत में काम करने गया हुआ था। इस दौरान ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक के पुत्र निर्मल मुर्मू के लिखित आवेदन पर शव का पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन पर यूडी कांड दर्ज की जाएगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना में महेशपुर थाना क्षेत्र के सिमलदही गांव निवासी मुनि बास्की को उसके परिजन अपने साथ सिमलदही गांव लेकर गए हैं। महेशपुर सीमा क्षेत्र होने के नाते इस घटना की जानकारी महेशपुर थाना प्रभारी को दे दी गई है।वही घटना को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआई मृत्युंजय पाठक को पुलिस बल के साथ भेजा गया था। घटना को लेकर मृतक महिला मुनि बास्की के परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस को शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया गया है। परिजन अपने रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार कर्म करना चाहते हैं।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें