Pakur News: नगर परिषद द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर नगर परिषद पाकुड़ द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विशेष स्वच्छता अभियान गुरुवार को संचालित किया गया। अभियान के तहत जहां सड़कों पर झाड़ू लगाया गया। वहीं, घरों को सेनीटाइज किया गया, नालों की गंदगी साफ की गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद पाकुड़ द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग तीन टीम गठित की गई है। जो चिन्हित स्थानों पर साफ-सफाई के साथ घरों को सेनेटाइज एवं नालों की सफाई कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जब तक शत प्रतिशत वार्डों में यह कार्य नहीं हो जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें