Nala News (Jamtara) कांग्रेस सेवा दल की ओर से चल रहे जनसेवा अभियान का हुआ समापन


ग्राम समाचार नाला:
कांग्रेस सेवा दल की ओर से 19 जून से 3 जुलाई तक चलने वाले 'जनसेवा अभियान 'का आज विधिवत रूप से समापन हुआ ।मालूम हो कि नाला पीडब्ल्यूडी में आयोजित जन सेवा अभियान के समापन समारोह में गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद हुए। इस क्रम में उनके कर कमलों द्वारा कोविड-19 को लेकर मास्क एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया वहीं गरीब एवं अन्य लोगों के बीच भोजन भी कराई गई ।इस दौरान उन्होंने भाजपानीत सरकार की नीतियों के बारे में आलोचना करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल की मूल्यवृद्धि से गरीबों का कमर तोड़ दिया। सरकार की अर्थव्यवस्था इतना डामाडोल हो गया है कि उसका भरपाई करने के लिए गरीब पर बोझ  दे रही है रही है। यह सरकार कारपोरेट घराने की सरकार है ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर 5 किलो अनाज की घोषणा की है यह सरकार निकम्मा है। कहा कि भारत सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी आलोचना करते हुए कहा कि केवल कागजों की फाइलों पर पर ही सरकार की योजनाएं चल रही है। कहां की झूठ की बुनियाद पर टीके इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम को और तेज करने की बात कही। उन्होंने इस जन सेवा अभियान के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज झा की सराहना की। मौके पर कांग्रेस प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार माजि,कार्यकारी अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा, जिला महासचिव समर माजी, तपन कुमार तिवारी, गुलशन अली ,बेबी पासवान ,जीवेश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद ,दिलीप गोराया, पूर्णिमा धर, पिंकी खातून, कांग्रेस के वरीय नेता प्रभु मंडल ,राजेंद्र प्रसाद घोष , शमशुल हक, पर्यवेक्षक कालीचरण सर्किल, जितेंद्र कुमार मंडल, गौरी सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें