ग्राम समचार नाला:
किस्टोपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों, धात्री माताओं एवं अन्य महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। मालूम हो कि एएनएम प्रीती किस्कु, सहियासाथी बबीता भुंई, सहिया मोनी सोरेन, भवानी घोष आदि के द्वारा कार्यक्रम किया गया। इस दौरान डीपीटी, बीसीजी, जेई, खसरा सहित विभिन्न प्रतिरोधक टीका से बच्चों एवं गर्भवती माताओं आदि को आच्छादित किया गया। मौके पर धात्री माताओं गर्भवती, माताओं के अलावा अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें