ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव में लड़की के भाइयों ने पति को घर पर पीटा गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार हकीम हेम्ब्रम 22 वर्ष को गोपिकांदर थान क्षेत्र के मजडीहा गांव के लड़की के परिवार वालों ने घर आकर मारपीट किया और अपने बहन को घर ले जाना चाहता था। हकीम की पत्नी प्रेमलता हाँसदा ने बताया कि 10 दिन पूर्व मुझे हकीम अपना घर लेकर आया था मैं अपनी खुशी से उनके साथ उसका घर आई थी ।पर हमारे घर वाला लोग खुश नहीं था गुरुवार को हमारा भैया पिताजी भाभी जीजा दीदी सभी लोग मुर्गाबनी गांव आए और मुझे घर ले जाने के लिए चाह रहे थे उन सब को देख हम घर में छिप गए उसके बाद हम भागने लगे तो हमारे भैया भी हमारे पीछे दौड़ा हमारे पति को लगा हमारे साथ मारपीट करेगा ।तो हमारे पीछे वह भी भाग गए।लेकिन उसके बाद हमारे पति के साथ हमारे परिवार वालों ने मारपीट किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना में दिया घटना की खबर सुनते ही एसआई सुरेश उरांव मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य लिट्टीपाड़ा लाए ।जहां प्रभारी डा. अरविंद कुशल एक्का ने प्राथमिक उपचार करते हुए हकीम हेम्ब्रम को गंभीर चोट लगने के कारण पाकुड़ रेफर कर दिया ।इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
ग्राम समाचार, जितेन मंडल लिट्टीपाड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें