Pakur News: अमड़ापाड़ा तालाब में शव मिलने से गांव में सन्नाटा पसरा
ग्राम समाचार, पाकुड़। ब्यूरो रिपोर्ट:- अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जब्जितपुर गाँव में 16 वर्षीय नाबालिक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया. मृतक की पहचान जब्जितपुर निवासी राम सोरेन का बेटा विनोद सोरेन (16) के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों के द्वारा गाँव के समीप एक तालाब में शव देखा गया. देखते ही देखते शव मिलने की खबर पूरे गाँव में फैल गई. मृतक विनोद सोरेन के परिजनों के द्वारा शव की पहचान किया गया. परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसआई विनोद सिंह सहित पुलिस बल मृतक के घर पहुँच कर मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर पाकुड़ भेज दिया गया. नाबालिग युवक की शव मिलने से पूरे गाँव मे सन्नटा पसरा हुआ हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. परिजनों ने बताया कि विनोद सोरेन बीते बुधवार की शाम से गायब हैं. परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बावजूद कुछ पता नहीं लग पाया. वहीं गुरुवार की अहले सुबह गाँव के समीप स्थित तालाब से विनोद सोरेन का शव बरामद किया गया. इस मामले में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में आगे की करवाई जारी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें