ग्राम समाचार कुंडहित: रविवार को जामताड़ा जिले के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भूदोलिया ने कुंडहित मुख्यालय में वाहन जांच अभियान चलाया अभियान के दौरान आने जाने वाले दुपहिया वाहनों की कड़ाई से जांच की गई। इनमें हेलमेट मास्क नहीं पहने पर वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जबकि बगैर कागजात के आवागमन करते हुए पकड़े जाने पर चार मोटरसाइकिल को सीज किया गया। प्रभारी डीटीओ श्रीमती भूदोलिया ने बताया कि वाहन चालको को आवश्यक कागजातों के साथ हेलमेट और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अचानक डीटीओ द्वारा चलाए गए वाहन तलाशी अभियान को लेकर क्षेत्र के दो पहिया वाहन चालकों में गहमागहमी फैल गई। लोग सड़क बदल कर इधर-उधर आते जाते देखे गए। वाहन पकड़े जाने के बाद चालकों के होश फाख्ता सो गए हैं। पकड़े गए वाहनों को सीज का कुंडहित थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अभियान के दौरान प्रभारी डीटीओ श्रीमती भूदोलिया के अलावे परिवहन विभाग के कर्मी गण उपस्थित थे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें