Dumka News : गहराने लगा है पंचायत भवन सादीपुर के जमीन की चहारदीवारी निर्माण कार्य का है मामला

निर्माणाधीन राजस्व कचहरी भवन।
ग्राम समाचार, दुमका। रविवार चहारदीवारी निर्माण के नीव खोदाई  हेतु संवेदक प्रदीप मिश्रा के कर्मचारी लालटू लायेक ने जेसीबी मशीन लगाया था। पंचायत के मुखिया सुनीराम बास्की ने खोदाई कार्य रोक दिया हैं ।मुखिया ने बताया है कि यहां पंचायत के जमीन पर भूमाफियाओं का गिध्द नजर लगा हैं । मौजा सादीपुर के दाग संख्या 482 खास जमीन पर पंचायत भवन है।उस जमीन को अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के पास वर्ष 1966 को अन्नदा चक्रबर्ती ने बंदोबस्ती लेकर पंचायत भवन निर्माण हेतु पंचायत के नाम पर हस्तांतरण कर दिया है।एस. आर केस संख्या 43/1965- 66 के स्व. चक्रवर्ती को 42 डिसमिल आबंटित किया गया था, राज्य सरकार सम्मानित शिक्षक स्व चक्रवर्ती के द्बारा पंचायत को हस्तांतरित जमीन ,के पश्चिम भाग में मयूराक्षी विस्थापित अनिल पाल, अजित पाल एबं महादेव  पाल का मकान है। तीनों पाल बंधु पंचायत भवन के जमीन पर अबैध कब्जा कर रखा है।मुखिया ने बताया हैं कि शुक्रवार संवेदक ने झूठ बोलकर एक प्राइवेट अमीन से जमीन की नापी कराया था।संवेदक ने बताया था कि सीओ के आदेश पर नापी हो रहा हैं । झूठ का पर्दाफाश होने पर उस नापी से असंतुष्ट मुखिया एवं ग्रामीण ने कार्य रोकने बोला था। बाबजूद रविवार पुनः यहां जिला परिषद के संवेदक ने जेसीबी मशीन लगाकर कार्य प्रारंभ किया था। मुखिया एवं ग्रामीण दिलीप महतो, खोखन चक्रवर्ती एवं अन्य ग्रामीण कार्य रोक दिया है। मुखिया ने बताया है, की बर्ष 2008 में क्रियान्वयन एजेंसी जिला परिषद दुमका के द्वारा 17 लाख के लागत पर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया हैं।उस समय अंचल अधिकारी रानीश्वर के द्वारा जमीन की सीमांकन कराकर अपने कार्यालय के पत्र संख्या729 दिनांक 26 दिसंबर 2008 के माध्यम से जिला अभियंता को जमीन संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया है। उस प्रतिवेदन में पंचायत का 42 डिसमिल यानी एक बीघा एक कट्ठा जमीन दर्शाया है। मुखिया ने आगे बताया है कि वह यहां के मुखिया बनने के बाद वर्ष 2016 से यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की आग्रह करते आ रहा है । मुखिया ने बताया है कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद ही चाहरदिवारी का निर्माण कराया जायेगा।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें