ग्राम समाचार बिंदापाथर: कम्युनिकेशन की सौजन्य टेली मेडिसीन सेंटर खोला गया । जिसके उद्घाटन नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नदीया नंद मंडल ने फीता काटकर किया । डा नदीया नंद मंडल ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल निजी क्षेत्र में भारत के एक वृहत्तम चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मरीज अपोलो के अनुभवी चिकित्सकों के टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से लाभ उठा पायेगा । संस्था के जिला समन्वयक सुकुमार मंडल ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से मरीजों के लक्षण अपोलो के चिकित्सकों को भेजा जायेगा। जिसके पश्चात वहां से प्रेक्सीपेशन आयेगा व उसके मरीजों को मेडिसीन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा सम्पूर्ण निःशुल्क होगा । मरीज को बिना पैसा से में सारी सुविधा मिलेगी। मौके पर नाला सीएचसी के चिकित्सक रामकृष्ण बाबु सहित दर्जनों उपस्थित थे।
पंकज कुमार सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें