ग्राम समाचार,भागलपुर। बुधवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन गांव के वार्ड आठ सदस्य द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर अपने साथ हुए मारपीट व छिनतई का मामला गांव के बारह लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित वार्ड सदस्य प्रभाकर कुमार सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि मैं पेशे से एक दुकानदार हूं और सीएसपी के माध्यम से सभी बैंको का लेन देन भी करता हूं। बीते मंगलवार को मैं और कुछ गांव के लोग महतो स्थान शाहकुंड गए हुए थे। जिसके बाद वहां खाना खाने के दौरान प्रिंस कुमार शर्मा उर्फ चिक्की शर्मा ने जबरन मेरे साथ बदसलूकी की व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
वहां से वापस अपने घर आने के बाद उनलोगों को समझाने उसके घर गया तो उल्टा उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगा। इस दौरान मेरे पास रखे तीस हजार रुपया को उनलोगों ने छीन लिया और मेरे पास मौजूद मंत्रा का डिवाइस भी तोड़ दिया। जिसके बाद शोरगुल करने पर पास के कुछ लोगों ने मुझे बचाकर घर से बाहर निकाला। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor - रजनीश कुमार
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें