ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा))। प्रखंड क्षेत्र के डहुआ गांव में एक साल से पशु शेड निर्माण कार्य अधूरा है लाभुक एतवारी हेम्ब्रम ने बताया ठेकेदार संजीव साह के द्वारा बनाया जा रहा है। मामला बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र कुसुमघाटी पंचायत के डहुआ गांव का है।
लाभुक ने बताया एक साल से पशु शेड मकान अधूरा छोड़ दिया है बारिश का मौसम भी आ गया लाभुक परेशान हैं बार-बार बोलने पर भी नहीं बना रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पशु शेड का निर्माण कराने के लिए अति महत्वपूर्ण योजना पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से शुरू की गयी थी। सरकार की मंशा पशु शेड के निर्माण हो जाने से गांव के लोग भी स्वच्छ रहेंगे। बरहाल बोआरीजोर प्रखंड की पंचायत डहुआ गांवों में सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना मनरेगा पदाधिकारियों की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण पशु शेड निर्माण योजना बोआरीजोर प्रखंडक् क्षेत्र में फ्लॉप साबित हो रहा है।
- ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें