Bhagalpur News:400 घरों में बांटी गई होमियोपैथी इम्यून बूस्टर आर्सेनिकम अल्बम 30

ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयूमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने कार्यकर्ताओं एवं सप्तऋषियों के द्वारा जनजागरूकता "कोरोना संक्रमण बचाओ अभियान" के तहत आज भागलपुर विधानसभा के विजयमित्रा मंडल के वार्ड संख्या 21 के आरके लेन एवं बूढ़ानाथ मोहल्ले में नगर उपाध्यक्ष निरंजन सिंह की अध्यक्षता में घर घर जाकर 400 घरों तक इस कोरोना वायरस महामारी से बचाव और उपचार के लिए आयुष द्वारा बताया गया होम्योपैथिक दवा "आर्सेनिकम अल्बम-30" का वितरण किया। अर्जित ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के उपरांत भागलपुर में बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए भागलपुर के 1 लाख परिवारों को आर्सेनिकम अल्बम-30 घर-घर पहुंचाने के लिए "कोरोना संक्रमण बचाओ अभियान" प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार जरूरतमंदों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी 51 वार्डों में जाकर राशन वितरित किया गया था उसी प्रकार से भागलपुर विधानसभा के सभी मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के सप्तऋषियों एवं वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा आर्सेनिकम अल्बम-30 हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। मुख्य रूप से वितरण कार्य में प्रभारी अभय घोष सोनू, मुख्य संरक्षक जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण सिंह,  संरक्षक डीआरयूसीसी सदस्य देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी एवं रामनाथ पासवान, मंडल प्रभारी सुरेंद्र पाठक,अनुपलाल साह, रूबी दास, सज्जन साह एवं मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत, शशि मोदी, पंकज सिंह, गौरव दास व युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं सह संयोजक चंदन ठाकुर, सिद्धार्थ साह, मोहित सिंह, हेमंत कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रेष्ठा गांधी, रीता गुप्ता एवं संगीता सिन्हा लगें हैं।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें