Banka News: जिला पदाधिकारी ने 11 नये जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को लाइसेंस प्रदान किया

ग्राम समाचार, बांका।आज जिला अनुकंपा समिति द्वारा जन वितरण प्रणाली के विक्रताओं के अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु की गई बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला 01.07.2020 को जिला पदाधिकारी, बांका के कार्यालय में 11 नये जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा लाइसेंस प्रदान की गई।

1.बौसी प्रखंड, आशु कुमार, अंगारुजबड़ा पंचायत
 2.बेलहर प्रखंड, अवधेश कुमार, डुमरिया पंचायत
3. धोरैया प्रखंड ,राकेश कुमार यादव लोंगाय पंचायत
4. धोरैया प्रखंड, सुश्री आरती कुमारी, जयपुर पंचायत
5.धोरैया प्रखंड ,अनिल कुमार, लोंगाय पंचायत

6.बाराहाट प्रखंड, अरविंद कुमार भगत, पंजवारा पंचायत
7.बाराहाट प्रखंड, मसो0 जनकनंदिनी देवी, गोड़धावर पंचायत
8.कटोरिया प्रखंड, मो0 सकीक अंसारी, दमोदरा पंचायत
9. रजौन प्रखंड, बाबूलाल यादव, कठचातर लीलातरी पंचायत
10. चांदन प्रखंड, योगेंद्र दास, चांदवारी पंचायत
11.चांदन प्रखंड, श्रीमती देवंती देवी बोड़ा सुईया पंचायत ।

इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी–सह–जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, निर्वाचन पदाधिकारी बांका, उपस्थित थे। जानकारी हो कि यह मामला वर्षो से लंबित था। जिला पदाधिकारी,बांका के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के अनुकंपा पर लाइसेंस प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा नये जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को पारदर्शी तरीके से लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया एवं लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उचित माप तोल कर खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया गया।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें