आज बैंक व NSS द्वारा ग्राहकों के बीच मास्क भी वितरण की गई। NSS के डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के संकट में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर डॉक्टर जनसेवा कर रहे है उन्हें सम्मानित कर गर्व महसूस हो रहा है।उन्होंने डॉ सूर्यांनाद प्रसाद को सम्मानित करते हुए कहा कि जो सक्षम है वे समाज में सेवा करें ,सेवा भाव से जरूरतमंदों की मदद करें ।एनएसएस जिले में लगातार संकट की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग की चिंता करते हुए मास्क,सेनेटाइजर,साबुन,भोजन आदि का वितरण जिला प्रशासन व अन्य के सहयोग से करता रहा है। कार्यक्रम के दौरान शारारिक दूरी व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया।
आज के कार्यक्रम में साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमारSBI, ब्रांच मैनेजर सत्यजीत चक्रवर्ती एनएसएस जिला नोडल ऑफिसर डॉ रणजीत सिंह, पोस्टऑफिस के अभिषेक कुमार ,प्रकाश रंजन ,कंर्मी अरुण कुमार ,रुपाली ,प्रवीण कुमार ,संजय खालको ,कमलेश कुमार आदि बैंक कर्मी एवं महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे।
। ग्राम समाचार, साहिबगंज।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें