Sahibganj News; BRP/CRP महासंघ ने बोरियो विधायक को सौपा ज्ञापन

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज  बीआरपी सीआरपी महासंघ झारखण्ड के निदेशानुसार साहिबगंज और गोड्डा जिला  के बीआरपी सीआरपी द्वारा विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अनुबंध कर्मियों के समान समायोजन व अपनी विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण हेतु बोरियो विधानसभा के विधायक लोबिन हेंब्रम से मुलाकात की और अपनी मांगों के समर्थन में माँग पत्र सौपी। साहिबगंज जिला बीआरपी सीआरपी महासंघ के जिलाध्यक्ष सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष अशोक पाल के नेतृत्व में साहिबगंज और गोड्डा जिले के अनेकों बीआरपी सीआरपी  ने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मिलकर उन्हें अंगवस्त्र  भेंट की और अपनी सभी समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया।

                             संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पाल ने माननीय विधायक को अपने माँग पत्र के माध्यम से कहा कि बीआरपी सीआरपी लगभग विगत पन्द्रह वर्षो से शिक्षा विभाग(झारखंडशिक्षापरियोजना)में कार्यरत है किन्तु अन्य कर्मियों की भांति सम्मानजनक व नियमित मानदेय नही मिल पाती है।उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में बीआरपी सीआरपी की सेवा समायोजित की जाय।झारखंड में कार्यरत लगभग 3000 बीआरपी सीआरपी का सेवा शर्त नियमावली का यथाशीध्र निर्माण कर अन्य राज्यों की भांति वेतनमान का लाभ दिये जाय।राज्य कार्यकारिणी की 55वी बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में प्रशिक्षित बीआरपी सीआरपी को शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण का लाभ दिया जाय साथही 38 वी बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में अप्रशिक्षित बीआरपी सीआरपी हेतु तत्काल प्रशिक्षण हेतु समुचित व्यवस्था करायी जाय।कार्य अवधि के दौरान दुर्घटना ग्रस्त/मृत्यु के शिकार बीआरपी सीआरपी को राज्य सरकार द्वारा समुचित मुवावजा प्रदान की जाय एवं बीआरपी सीआरपी को सामाजिक सुरक्षा के तहत ग्रुप बीमा एवं ईपीएफ का लाभ प्रदान की जाय।

                             बीआरपी सीआरपी महासंघ की बातों को माननीय विधायक ने काफी विस्तारपूर्वक
 सुनी और तत्काल झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री से फोन पर पर वार्ता की और बीआरपी सीआरपी  के ,स्थायीकरण के मुद्दे पर बात की,शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि पारा शिक्षकों के तरह बीआरपी सीआरपी की समस्याओं का  समाधान भी होगी।आज के कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पाल, जिला सचिव फैजल अफरोज,अरुण कुमार सहित साहिबगंज और गोड्डा जिला के अनेकों बीआरपी सीआरपी मौजूद थे।
                                         - ग्राम समाचार ब्यूरो, साहिबगंज।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें