Rewari News : कोरोना अलर्ट : एसओपी की अवहेलना पर सख्ती बरतें अधिकारी : जिलाधीश

कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते जिलाधीश। 

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को अनलॉक के दौरान सरकार द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जा रहे कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिलाधीश ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया अर्थ व्यवस्था को गति देने और आमजन को दी जा रही सुविधाएं एसओपी की अनुपालना की सशर्त के साथ शुरू की गई  है। यह शर्तें कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए है, किसी को परेशान करने के लिए नहीं । यह तय है कि सरकार द्वारा तय की गई एसओपी का उल्लघंन किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगा। सभी अधिकारी जिनको एसओपी को सही ढंग से लागू करवाने की जिम्मेदारी जारी आदेशों में दी गई हैं, जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वहन करें। एसओपी की अवहेलना करने वालों का तुरंत चालान करें,जरूरत पडऩे पर कानूनन कार्यवाही भी अमल में लाएं। 
कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी : जिलाधीश ने समीक्षा बैठक में कन्टेनमेंट जोन में राशन व अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने,  स्क्रीनिंग और  हैल्थ सर्वे सही ढंग से करने, कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग तुरंत करने, सैंपल की सख्यां बढ़ाने, होम क्वारंटीन किए गए व्यक्तियों की निरंतर निगरानी, आरोज्य सेतु एप डाउनलोड करवाने, कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार रैफर करने, कोविड पॉजिटिव मरीज के  ठीक होकर आने उपरांत कोविड प्रोटोकॉल के अुनसार निगरानी रखने, नागरिक अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण,दवाई व अन्य सामान की उपलब्धता आदि की समीक्षा की । सीएमओ ने बताया कि बुधवार को 180 सैंपल लिए गए हैं और कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कार्य किया जा रहा है।
एसओपी का पालना सभी के हित में, अवहेलना पर होगी कार्यवाही : यशेन्द्र सिंह ने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में है, किसी भी नागरिक को घबरानें की जरूरत नहीं है। सभी जिलावासी एसओपी की अनुपालना करें। जिलाधीश ने स्थानीय शहरी निकाय को स्वच्छता और सैनिटाईजेशन कार्य पर और अधिक फोकस करने,  जन स्वास्थ्य विभाग को शुद्घ पेयजल आपूर्ति करने करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में एसओपी की अवहेलना नहीं हो रही है। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए एसओपी बनाई गई है, इसकी पालना करें, यह सभी के हित में है। अगर कोई नागरिक एसओपी की अवहेलना करेगा तो निश्चित रूप से कार्यवाही होगी। इस अवसर पर एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविंद्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, एसई लोक निर्माण विभाग वीएस मलिक, सीएमओ डॉ सुशील माही,डीएसओ डॉ विजय प्रकाश,सीएमजीजीए सौम्य गुप्ता सहित राजस्व, पंचायतीराज, स्थानीय शहरी निकाय, जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें