Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 17 जून : आज दो नए कोविड पॉजिटिव हुए कंफर्म

रेवाड़ी जिलाधीश यशेंद्र सिंह। 
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 3922 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 125 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 51 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब जिला में कोविड पॉजिटिव के 74 एक्टिव केस रह गए हैं। 3624 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 173 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 928 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। जिलाधीश ने बताया की आज दो और नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले हैं इनमें एक गंगचया अहिर और दूसरा गोठड़ा टप्पा खोरी का है। जिले में अब कुल कोविड पॉजिटिव के 74 एक्टिव केस हैं, इनमें ब्लयूसीएमएस झज्जर में 64, मीडियर मानेसर दो, पीजीआईएमएस रोहतक, बीएलके अस्पताल दिल्ली, मैडिसिटी गुरूग्राम व पुष्पांजलि में एक-एक मरीज एडमिट हैं। दो मरीज घर में आईसोलेट किए गए हैं, जबकि दो मरीज नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में हैं। प्रशासन हुआ सख्त, एक दिन में किए 300 से ज्यादा चालान : जिलाधीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपट रहा है। बिना मास्क या फेस कवर, सावर्जनिक स्थानों व खुले में थूकने तथा दो गज की दूरी से कम मिलने वालों के चालान किए जा रहे हैं । रेवाड़ी नप ने 191, ब्लॉक रेवाड़ी में 62, नपा बावल ने 18, बावल ब्लॉक में 10, धारूहेड़ा नपा द्वारा, 16 व धारूहेड़ा ब्लॉक में 12 लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना मास्क, खुले में थूकने या दो गज की दूरी पर न मिलने पर आरोपी का 500 रूपये का चालान किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सोशल डिस्टेसिंग सभी के हित में है। घबराएं नहीं, खासी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर डाक्टर से सलाह करें जिलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर उक्त नागरिक का जरूर सैंपल लें ताकि जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए। चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर अपने डॉक्टर से जरूर सलाह करें। बुधवार को लिए गए 67 सैंपल : सीएमओ  ने बताया कि बुधवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। बुधवार को कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 67 सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें