Pathargama News: पथरगामा में दो बदमाशों ने एक महिला से 20000 रुपये की छीनतई की

ग्राम समाचार,पथरगामा।  रविवार की दोपहर बरसा के पानी से बचने के लिए झाड़ी में छुपी महेशलिट्टी पंचायत के गंधरपुर निवासी मौ० मालती से उसके झोला में रखा हुआ ₹20000 किता गंधर्व पुर निवासी उपासी दर्वे और छवि माझी छीन कर भाग गए।महिला ने बताया कि उसका दामाद राजेन्द्र महतो ईसीएल में काम करता है,उसी का घर कसियातरी लाइन होटल के बगल में बन रहा है।घर निर्माण का देखरेख वही कर रही है।आज पानी पड़ने के चलते काम बंद हो गया।

मजदूरों को पेमेंट करने के लिए उसके दामाद ने ₹20000 दिया था।काम बंद हो जाने की स्थिति में वह पैदल कसियातरी से अपने घर गंधर्व पुर जा रही थी उसी क्रम में यह घटना घटी।समाचार भेजे जाने तक पथरगामा थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा यथाशीघ्र मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
- अमन राज, ग्राम समाचार,  पथरगामा ।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें