ग्राम समाचार,पथरगामा। रविवार की दोपहर बरसा के पानी से बचने के लिए झाड़ी में छुपी महेशलिट्टी पंचायत के गंधरपुर निवासी मौ० मालती से उसके झोला में रखा हुआ ₹20000 किता गंधर्व पुर निवासी उपासी दर्वे और छवि माझी छीन कर भाग गए।महिला ने बताया कि उसका दामाद राजेन्द्र महतो ईसीएल में काम करता है,उसी का घर कसियातरी लाइन होटल के बगल में बन रहा है।घर निर्माण का देखरेख वही कर रही है।आज पानी पड़ने के चलते काम बंद हो गया।
मजदूरों को पेमेंट करने के लिए उसके दामाद ने ₹20000 दिया था।काम बंद हो जाने की स्थिति में वह पैदल कसियातरी से अपने घर गंधर्व पुर जा रही थी उसी क्रम में यह घटना घटी।समाचार भेजे जाने तक पथरगामा थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा यथाशीघ्र मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
- अमन राज, ग्राम समाचार, पथरगामा ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें