ग्राम समाचार खैरा:
अकसर लोग भ्रमित हो जाता हैं की इसे तलाब कहूँ या सड़क। उक्त वाक्यांश महुलबना बाउरी टोला के निकट बिन्दापाथर-गेड़िया मुख्य सड़क की हैं। मालूम हो कि उक्त स्थल पर सड़क की स्थिति ऐसी है कि वर्षा होतें ही सड़क तलाब में परिणत हो जाता है। वर्ष के अधिकांश महीनों में यहाँ जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि बिन्दापाथर थाना मुख्यालय के अलावे पोस्ट आफिस, हाई स्कूल, बैंक, पंचायत मुख्यालय सहित स्थानीय बाजार भी है, जिस कारण बान्दो, फुटाबांध, आमजोरिया, हिदलजोरी, पुनसिया, श्रीपुर, पियारसाला सहित सैकड़ों गावों के हजारों साईकिल- मोटर साइकिल एवं छोटी वाहनों का आगमन होता है। दुसरी ओर लगातार जलजमाव के कारण स्थानीय ग्रामीणों को जलजनित बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है लंबे समय से बने इस समस्या का समाधान करने वाला कोई तारनहार अब तक नहीं आया है। ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या का समाधान किये जाने का मांग किया है।
- विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा समाचार

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें