ग्राम समाचार मिहिजाम:
पूरे देश में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है। रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में सुमित कुमार ने बताया कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर हमारे 7 समूह सदस्यों ने जामताड़ा जिले स्थित रक्तदान केंद्र में जा कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। हमारे वीर रक्तदाता रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव , धीरज प्रजापति, नितेश दान, संजय कुमार, सोमनाथ दास, शैलेन्द्र साह ने आज निस्वार्थ भावना से रक्तदान केंद्र में जामताड़ा जिले उपायुक्त गणेश कुमार एवं विधायक डॉ० इरफान अंसारी की उपस्थिति में रक्तदान किया। कहा कि हमारे समूह सदस्यों ने एवं रक्त दाताओं ने रक्तदान कर आज विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में यह संकल्प लिया है कि रक्त की कमी के कारण किसी असहाय की जिंदगी खतरे में नहीं पड़ेगी। इसके लिए हम सभी सेवा में तत्पर रहेंगे।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें