Pakur News: जिले में मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि: उपायुक्त
ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है। वह सदर प्रखंड पाकुड़ का रहने वाला है। सोमवार को उसे सर्दी - बुखार की शिकायत थी। जहां उसका सैंपल संग्रह कर उसे आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। मंगलवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति को कोविड 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उसका समूचित ईलाज चल रहा है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल ने स्वयं अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र का दौरा किया। कंटेनमेंट जोन को लेकर जगह-जगह बैरी कटिंग के लिए स्थान चिन्हित किया। एहतियात के तौर पर अविलंब निवास स्थान एवं आस पास तक पहुंचने वाले हर रास्ते पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। इस जोन के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेंनमेंट जोन में मानकों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी, सैंपल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने आम जनों से आग्रह किया है कि बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें