Pakur News: लिट्टीपाड़ा में पशुओं का हुआ टीकाकरण
ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड़ के सौजन्य से जिले के सभी प्रखंडों में आजीविका पशु सखियों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बकरियों को पी. पी. आर टीकाकरण किया जा रहा है।इसी के तहत आज लिट्टीपाड़ा प्रखंड के चार गांव जोजो बस्ती, धनिगोड़ा, सकला तथा संथाली मारगो में आजीविका पशु सखी के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क का व्यवहार करते हुए 788 बकरियों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से पी. पी. आर का टीका लगाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें