ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सौजन्य से प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सखी मंडलो का बैठक पंचसूत्रा का पालन करते हुए पुनः आयोजित किया जा रहा है।यह लॉक डाउन के उपरांत पहला बैठक था इसलिए सामाजिक दूरियों एवं मास्क के व्यवहार पर विशेष रूप से चर्चा किया जा रहा है साथ ही साथ इन एजेंडा के तहत बैठक की कार्यवाही भी की जा रही है-समूह का बैठक 15 दिनों में या एक महीने में दो बार करना है,जो सदस्य बैठक में नही आ पा रहे है वह अपनी बचत अपने समूह के दूसरे सदस्यो के हांथ से भेज सकते है या खुद आ कर अपनी बचत/ऋण का किश्त जमा करके तुरंत घर वापस जा सकते है,ऐसे समूह के सदस्य जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो,गर्भवती महिलाएं और एक या उससे अधिक बीमारियों से ग्रसित सदस्य बैठक में भाग ना ले,छोटे बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैठक में ना लेकर आये,बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठे,सभी सदस्य अपने अपने मुंह और नाक को मास्क या कपड़ा से बैठक के शुरवात से लेकर अंत तक ढके रखे,बैठक के स्थान के प्रवेश द्वार पर पानी,साबुन एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करना है तथा सभी सदस्य 20 सेकेंड तक अच्छे से हांथ धो कर ही बैठक में शामिल होना है तथा घर जाते वक़्त भी साबुन और पानी से हांथ धो कर या सैनिटाइजर से हांथो में अच्छा से लगा कर ही करना है,बैठक में भाग नही ले पाने वाले सदस्यो को अध्यक्ष और सचिव द्वारा फ़ोन के माध्यम से बैठक में हुई कार्यवाही और लिए गए निर्णयों की जानकारी दी जाएगी जिससे कि लेन-देन में पारदर्शिता और संगठन पर सदस्यो का विश्वास बना रहे। सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा सखी मंडल की दीदियों को लाकडाउन में उनके कार्यो की प्रशंसा एवम धन्यवाद हेतु एक पत्र भी भेजा गया है जो सभी समूहों के बैठकों में पढ़ कर सुनाया जा रहा है।मौके पर बीपीएम मो फ़ैज़ आलम,तुलसी गुप्ता,पुष्पा कुमारी,उमेश बास्की,बिनोद हांसदा,बबली कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें