ग्राम समाचार, पाकुड। अमड़ापाड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कुल 30 मजदूरों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। सभी मजदूरों का मेडिकल ऑफिसर के टीम के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटिन का मुहर लगाया गया।सभी मजदुर प्रखंड क्षेत्र के छोटा शालघाटी, मन्ड्रो संथाली, खण्डोंकाटा, बोडोपहाड़, बड़ा बाँधकोय गाँव के निवासी हैं। सभी प्रवासी मजदुर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर और सामली एवं पश्चिम बंगाल के बर्घमान क्षेत्र से घर वापसी किए है।साथ ही सभी को फिजिकल दूरी और मास्क पहनने की सलाह दिया गया। 14 दिन के अंदर किसी भी तरह के लक्षण होने पर तुरंत जारी किए गए नम्बर या नजदीकी सहिया और एएनएम से संपर्क करने को कहा गया।वहीं उत्तरप्रदेश से लौटे मजदूरों ने बताया की मजदूरी करने के लिए यूपी राज्य के सामली गए हुए थे। उन्होंने बताया कि गन्ना की खेत मे खेती का काम करते थे। जिसके लिए प्रति व्यक्ति को छः हजार रुपया भत्ता मिलता था।साथ ही उस जगह में रहना, खाना-पीना, कपड़ा खेत के मालिक द्वारा निःशुल्क दिया जाता था। जानकारी यह भी मिली कीव्सभी प्रति व्यक्ति 3000 रुपया बस में किराया देकर घर वापसी किए है।
Home
Uncategories
Pakur News: अमड़ापाड़ा दर्जनों प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच कर होमक्वारंटाईन किया गया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें