ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के जनजाति बहुल क्षेत्र मधुपुर व लकीजोल गांव में वेक्टर जनित रोग निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कीटनाशकों छिड़काव किया गया। इस दौरान एसपी पांच प्रतिशत नामक कीटनाशक का छिड़काव घर के सभी कमरों , दरारों आदि में किया गया । इस दौरान ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की गई । ताकि वेक्टर जनित रोग मलेरिया, कालाजार,डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया एवं जापानी - इंसेफ्लाइट आदि घातक बीमारी से लोगों को मुक्त रखा जा सके। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार और के टी एस संजय मुर्मू ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीणों के घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को घर के आसपास साफ सुथरा रखने , पानी को टायर, टब, गड्ढे आदि में जमने नहीं देने हेतु जागरूक किया जाता है। घर के आसपास पानी जमने पर मच्छर प्रजनन करते हैं जिससे मच्छरों की तादात में बढ़ोतरी होती है । जिस कारण कालाजार मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया,फाइलेरिया जैसी अन्य घातक बीमारी सक्रिय हो जाते हैं । इसी लिए आसपास साफ रखें और खुद के साथ-साथ अपने समाज को भी बीमारी से दूर और सुरक्षित रखें ।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें