ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के शाहरग्राम पंचायत की महिलाओं, किशोरी एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलसहिया रुकमणी देवी, सुहागिनी देवी, छीता सोरेन एवं शांति हेम्ब्रम द्वारा इस कार्यक्रम में माहवारी से संबंधित विषयों के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के जलसहिया रुकमणी देवी ने बताया कि अब महिलाओं को चुप्पी तोड़ने का समय आ गया है। चुप रहकर बीमारी और तकलीफ भरी जिदगी से आजादी नहीं मिल सकती है। किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं में माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें हम सब लोगों को खुलकर बातें करनी चाहिए। इस मामले में खुलकर बातें करने से महिलाओं में होनेवाली कई प्रकार की गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। माहवारी के दौरान किशोरी, बालिका एवं महिलाओं में बहुत सारी शारीरिक समस्या होती है। इस सारी समस्या पर लोगों को खुलकर बातें करनी चाहिए। माहवारी के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने साथ साथ कोविड-19 से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने को लेकर बताया गया साथ ही मास्क का उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए कहा गया। मौके पर किशोरी चंद्रमा कुमारी, माला कुमारी, यशोदा कुमारी, अनामिका कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें