ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के कानिझाड़ा पंचायत के काठशाल्ला तथा नुड़ाई गांव एवं सिलमपुर पंचायत के मकदमपुर गांव में जिला स्तरीय दो सदस्यीय टीम के सदस्य संतोष सिंहा तथा प्रीति कुमारी ने बुधवार को नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत पांच टीसीबी तथा नाला पुनर्जीवन कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रिजवान फारुकी, अजय गुप्ता, एई उत्तम कुमार वैद्य, जेई सुजीत कुमार मंडल, रंजीत मंडल, रोजगार सेवक भी मौजूद थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें