ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारपाड़ा की एक महिला को संध्या आरती के दरम्यान सांप ने डंस लिया। घटना बुधवार की संध्या कालीन साढ़े सात बजे के आसपास बताया जा रहा है। वही सांप के डंसने के बाद आनन-फानन में उसके परिजनों ने वाहन से ले जाकर उसे महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सोनाजोड़ी पाकुड़ सदर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बाजारपाड़ा निवासी (55) वर्षीय महिला सोमा सिंह अपने घर के अंदर संध्या आरती दे रही थी। तभी अचानक एक सांप ने उनके बाएं पैर में तीन बार डंस दिया। सांप के डंसने के बाद वह चिल्लाने लगी। चिल्लाते देख परिजन व आसपास के पड़ोसी जाकर देखा तो सांप ने डंस दिया है। उन्होंने तुरंत वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें