ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को जेएसएलपीएस की और से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत (30) महिला किसानों के बीच निःशुल्क अरहर तथा मकई बीज का निःशुल्क वितरण बीडीओ दिलीप कुमार महतो के द्वारा किया गया। बीडीओ ने बताया कि खरीफ फसल के लिए (30) महिला किसानों के बीच दिए जाने वाले निःशुल्क अरहर तथा मकई बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर बीपीएम अंकित कुमार, एफटीसी महमूद आलम, बीपीओ आशिष रंजन, वाईपी सायेन डे सहित महिला किसान उपस्थित थे। बीपीएम अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महेशपुर प्रखंड में कुल तीन हजार महिला किसानों के बीच अरहर का बीज तथा दो हजार महिला किसानों के बीच मकई का बीज का वितरण किया जाएगा। बीपीएम ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना तथा प्रखंड क्षेत्र में दलहन की कमी को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें