ग्राम समाचार, भागलपुर। कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब एवं जरूरतमंद के बीच सूखा राशन, मॉस्क, डिटॉल साबुन का वितरण जिला परिषद सदस्या प्रीति कुमारी के सौजन्य से एवं बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के द्वारा बुधवार को किया गया। इस मौके पर श्री हिमांशु ने कहा कि गरीब परिवार जिनको राशन कार्ड नहीं है, उनका न तो राशन कार्ड बनाया गया ना ही उन्हें राशन मिल रहा है। मनरेगा के नाम पर रोजगार की बात हवा-हवाई एवं उसमें भारी लूट मची हुई है। प्रवासी मजदूर को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। 3 माह लॉकडाउन के चलते स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सरकार इस महामारी में समुचित व्यवस्था करने में असक्षम साबित हुई है। गरीब परिवार का समुचित विकास हो इसके लिए राजद व्यापक लड़ाई लड़ेगी। महादलित परिवार एवं गरीब परिवार कि सुधि प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। वितरण समारोह में निरंजन कुमार, अशोक दास, सुमन कुमार, हर्ष कुमार, प्रीतम ठाकुर आदि शामिल थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें