ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर "आपकी लेखनी से अखबार में छपी खबरों के माध्यम से लोगों के हित में कार्य हो उनकी समस्याओं पर छपी खबर पर प्रशासन संज्ञान लेते हुए उनका समाधान कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम करें। साथ ही विषम परिस्थितियों में व्यक्तिगत भावनाओं को परे रखते हुए स्थिति के अनुकूल निष्पक्ष समाचार लिखना पत्रकारिता की असली पहचान है। खबरों के माध्यम से भ्रामक सूचनाओं को पाठकों तक पहुचाने की बजाय तथ्य परक खबरों से पाठक को रूबरू कराना ही निष्पक्ष पत्रकारिता के लक्षण है।" उपर्युक्त बाते झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष शहनवाज हसन ने अपने संथाल परगना दौरे के क्रम में रविवार को जेजेए की महेशपुर प्रखंड कमेटी कार्यालय में उपस्थित संगठन के सदस्यों से कही। शाहनवाज हसन के साथ संगठन के रांची के अजय पांडेय तथा धनबाद के रुस्तम मिया भी उपस्थित थे। शाहनवाज हसन ने हाल के दिनों में पत्रकारों पर हो रहे अपराधीक हमलों, झूठे मुकदमों में फंसाने की करतूत तथा पत्रकारों के साथ भेदभाव बरते जाने को लेकर चिंता व्यक्त की। श्री हसन ने सदस्यों को बताया कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऐसी घटनाओं से झूझ रहे ओर झेल चुके पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। इतना ही नहीं श्री हसन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उत्पन्न विषम परिस्थिति में पत्रकारों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिलाने तथा उनका 50 लाख रुपये का बीमा कराने को लेकर संगठन की ओर से मजबूत पहल की गई है। पत्रकार हित के लिए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन हर परिस्थिति में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है। श्री हसन ने बात चीत के क्रम में संगठन के सदस्यों को वर्तमान परिस्थिति में निष्पक्ष निर्भीक तथा साफ सुथरी पत्रकारिता करने के सम्बंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर जेजेए के महेशपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव मु0 नजीर हुसैन, कोषाध्यक्ष देबब्रत दास उपस्थित थे। जेजेए के संस्थापक अध्यक्ष शाहनवाज हसन ने महेशपुर प्रखंड कमेटी के कोषाध्यक्ष देबब्रत दास का जन्मदिन होने की जानकारी मिलने पर मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी। महेशपुर से निकलने से पूर्व शाहनवाज हसन ने बताया कि संथाल परगना दौरे के क्रम वे दुमका जामताड़ा, पाकुड़, अमड़ापाड़ा हिरणपुर, महेशपुर, पाकुड़िया होते हुए देवघर एवं मधुपुर जाएंगे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें