![]() |
| चावल का वितरण करते मुखिया |
ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 14/06/2020 को ग्राम पंचायत मारखन के मुखिया सह जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने 12 लाभुको के बीच 60 किलो प्रति लाभुक को अन्पूर्ण योजना का चावल वितरण किया। बदन मरांडी, मो जया, गोल बीबी इत्यादि 12 लाभुको के बीच वितरण किया। इस तरह से स्थानीय स्तर में अनपुरना योजना का चावल वितरण करने से सभी लाभुको ने मुखिया के प्रति आभार प्रकट किये साथ ही धन्यवाद दिया ।मौके पर बासुदेव भगत, शीलधर मरीक, विजय महतो, राधा प्रसाद महतो, फूलचंद यादव, पृथ्वी चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें