ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को एक साल पूरा हो गया है। एक साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गये कामों का पत्र लेकर भाजपा कार्यकर्ता अब घर घर जा रहे हैं। वही बुधवार को महेशपुर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ जनसंपर्क महाभियान किया। बूथ संपर्क महाभियान का शुभारंभ युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह सोशल मीडिया प्रभारी संदीप भगत एवं पूर्व मंडल महामंत्री देवराज तिवारी के नेतृत्व में शुरू किया गया। इस अवसर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न टोला, मोहल्ला के घर घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। योजनाओं के पत्रक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र वितरित किए। मौके पर भाजपा के विधानसभा सेक्टर प्रभारी बीरबल मंडल, पृथ्वीराज चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें