ग्राम समाचार, भागलपुर। अर्जित चौबे समेत बिहार के पूर्व प्रत्याशी एवं विधायक के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में सभी सप्तऋषियों को जनसंपर्क अभियान शुरू करने हेतु निर्देश दिया गया। अर्जित ने बताया कि बैठक के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल थे। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद रॉय, बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, राजेन्द्र गुप्ता ने मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही सह-संगठन मंत्री शिव नारायण महतो भी उपस्थित थे। अर्जित ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी को संगठन मजबूती के लिए विधानसभा क्षेत्र का पॉलिटिकल मैपिंग कर रोड मैप तैयार करने को कहा ताकि उत्तम चुनाव प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर बूथों का वर्गीकरण करने की भी सलाह दिया है। संगठन महामंत्री नागेन्द्रनाथ ने कहा कि सभी शक्तिकेन्द्रों का प्रतिनिधित्व सामाजिक समीकरण को देखते हुए ही करें एवं बताया कि 11 जून से बूथों पर सप्तऋषि के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करँगे। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शक्तिकेन्द्रों पर प्रमुख और सह प्रमुख बनाकर संगठन द्वारा दिया गया जनसपंर्क अभियान पत्रक को जल्द 11 जून से सभी शक्तिकेद्रों से सप्तऋषियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू किया जायेगा। ऑनलाइन बैठक में अर्जित चौबे के अलावा पूरे बिहार के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी एवं कई पदाधिकारी ने भाग लिया।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:ऑनलाइन बैठक में सभी सप्तऋषियों को जनसंपर्क अभियान शुरू करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें