ग्राम समाचार, पाकुड़। ब्यूरो रिपॉर्ट:- जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के वन विभाग के टीम के द्वारा बुधवार को चाँदपुर से अवैध लकड़ी को जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चाँदपुर में अवैध रूप से लकड़ी का बोटा काटकर जमा करके रखा गया है। सूचना मिलते ही रेंजर संजीव कुमार ने अपने विभाग के एक टीम को चाँदपुर भेजा।सूचना के आधार पर वन विभाग के टीम गाँव पहुँचे। गाँव के कुछ दूरी पर 19 बोटा साल का लकड़ी जमा करके देखा पाया गया।टीम ने लकड़ी को जप्त करके अमड़ापाड़ा वन विभाग कार्यालय परिसर में लाया गया है। टीम में शामिल सुनील कुमार साह एवं वन रक्षी नासिरुल इस्लाम ने बताया की 19 बोटा साल की लकड़ी को जब्त किया गया है।जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपया तक हो सकता है। उन्होंने बताया कि लकड़ी माफियाओं के बारे में कुछ और भी जानकारी मिली है। पूरी जानकारी प्राप्त होते ही वन अधिनियम 1927 की धारा 33,41,52 भाo दo विo के तहत अभियुक्त के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
Home
Uncategories
Pakur News: अमड़ापाड़ा वन विभाग के टीम के द्वारा 19 बोटा साल का लकड़ी को जब्त किया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें